० बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर बी०एस०ए को मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री ज्ञापन सौपा ०
श्रावस्ती बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने बीएसए को मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने मांग की है कि सभी विद्यालयों को टेबलेट/मोबाइल, विभागीय आईडी से सिम, इंटरनेट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विद्यालयों की सुरक्षा के लिये चौकीदार व चपरासी उपलब्ध कराया जाए। जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं होते हैं तब तक डिजिटाइजेशन के आदेश पर रोक लगाई जाए। बेसिक शिक्षकों का भविष्य निधि खाता आनलाइन किया जाए। बेसिक शिक्षकों की प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल एवं सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल, प्रधानाध्यापक प्राइमरी स्कूल पदोन्नतियां वर्षों से नहीं हुई हैं अबिलम्ब की जाएं। पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसी तरह से 17140-18150 वेतन मान की विसंगति दूर की जाए। अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी लम्बित है कार्यमुक्ति की प्रक्रिया अबिलम्ब की जाए। इसी तरह से अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने नारेबाजी की। इस मौके पर दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर – श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग