नामजदों ने घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म मारपीट,तोड़फोड़ कर 65 हजार रुपये लूटे,
मैनपुरी,किशनी।
ज्योति पत्नी ओमपाल निवासी बरुआ नदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति शेषनाग डेयरी के संचालक हैं जो की रजिस्टर्ड संस्था है उनके पति ओमपाल जब बाजार सकरावा से घर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में उनको निवासी नगला हंसे के कुछ नामजद मिले। आरोप है कि उक्त नामजदों ने उनको रोका और चेतावनी दी की वह गांव में डेयरी नहीं खोल सकते, क्योंकि वह स्वयं भी डेयरी ला रहे हैं। आरोपियों का कहना है कि जब दो डेरिया हो जाएगी तो दूध का इंतजाम कैसे होगा। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हुई और मौजूद लोगों ने मामला खत्म करा दिया। इसके बाद उनके पति घर आ गए। रात 8:30 बजे उक्त आरोपी उनके घर पर चढ़कर आए।पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की। तथा घर में किसानों के दूध के पैसे करीब 65000 रखे हुए थे वह भी ले गए। उनका ऑपरेशन हुआ था वह उठकर खड़ी ना हो सकी।इसके बावजूद उनके बाल खींचकर अपमानित किया जब बेहोश हो गई तो उनके घर में घुसकर बैग उठा ले गए और उनके साथ बदतमीजी की।
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
जिला: मैनपुरी
स्थान: किशनी