रिपोर्ट:मनोज कुमार शर्मा
जिला :मैनपुरी
स्थान :कुरावली
पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ सीओ संजय वर्मा ने किया गश्त।।।।
मैनपुरी,कुरावली। होली व रमजान माह के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस कर्मियों ने क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व मे ग्राम मकबूलपुर, सुजानपुर, सुजरई देहात, तथा नगर के मैनपुरी तिराह, सदर बाजार, वाई पास, घिरोर रोड पर पैदल गश्त किया।
इस दौरान सशस्त्र पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान पैदल चल रहे थे। रमजान, होली के त्योहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने पैरा मिलिट्री के जवानो के साथ पैदल गश्त कर आमजनता को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान पुलिस और अर्ध सैनिकबलो के जवानो को देखने की ग्रामीणों की भीड़ जुटी देखी गई। सीओ संजय कुमार वर्मा ने कहा होली व रमजान के पर्व साथ साथ पड़ रहे। दोनो त्यौहारो को आपसी भाई चारा व सौहार्द के साथ मनाये। कोई नई परम्परा की शुरुआत न करे, किसी भी अफवाह से सतर्क रहे।