रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
जिला: मैनपुरी
स्थान :दंन्नाहार
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
मैनपुरी के थाना दंन्नाहार क्षेत्र के ग्राम दरबाह निवासी रागिनी पत्नी विपिन कुमार ने मैनपुरी पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे गांव दरबाह के कामता पुत्र नेक से लाल प्रवीण पुत्र कामता शनी पुत्र कुवंरपाल निवासी ग्राम दरबाह थाना दंन्नाहार इन दबंगों ने 30 अक्टूबर 2023, को हमारे घर पर चढ़कर हमारी वह हमारे पति विपिन कुमार की लाठी डंडों से मारपीट कर दी थी और हमारे गले से सोंने की ओम कानों की सोंने की बाली व एक मोबाइल छीन ले गए थे जिसकी हमने थाना दंन्नाहार पर लिखित शिकायत दी थी थाना दंन्नाहार से उप निरीक्षक अभिमन्यु हमारे गांव दरबार में आए और जांच पड़ताल करके वापस चले गए तब से आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है जब हमने थाना दंन्नाहार उपनिरीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि आपकी लड़ाई झगड़े का राजीनामा हो गया है पीड़िता ने बताया कि ग्राम दरबाह में हमारी जाति का केवल एक ही घर है यह दबंग लोग इसी का नाजायज फायदा उठाते हैं अभी तक हमने कोई राजीनामा नहीं किया है ना ही हमारे कहीं हस्ताक्षर हैं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है का हमारी जांच पड़ताल करके कानून कारवाई की जाए व इन दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके मुकदमा दर्ज किया जाए