थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अवैध खनन/परिवहन करने मे संलिप्त 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.04.2025 को खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP64BT3113 व UP64BT6787 पर लदे बिना परमिट उपखनिज गिट्टी को बरामद कर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 366/2025 धाराः-303(2), 317(2), 61(2)(बी) बीएनएस व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, धारा 4/21 खान एंव खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 व धारा-3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 एवं मु0अ0सं0 367/2025 धाराः-303(2), 317(2), 61(2)(बी) बीएनएस व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, धारा 4/21 खान एंव खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 व धारा-3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 का अभियोग पंजीकृत कर वाहन संख्या UP64BT3113 के चालक वसीम अहमद पुत्र आफाक निवासी ग्राम हरथर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र एवं UP64BT8767 के चालक अजहर पुत्र मुमताज निवासी तकिया थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र का चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.योगेश शुक्ला, सर्वेक्षक खनिज विभाग लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
2.प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 राम अवध सिंह यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 राम आशीष प्रजापति थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।