रिपोर्टर – विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी
“शिक्षा के मंदिर के सामने गंदगी का अंबार,छात्र एवं स्थानीय नागरिक परेशान”
“खीरी”
लखीमपुर शहर की देवकली रोड पर स्थित धर्मसभा इंटर कॉलेज के सामने लगा गंदगी का अंबार, छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय नागरिक परेशान,देवकली तीर्थ, मेडिकल कॉलेज व भाजपा के जिला कार्यालय को जाने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर डीएस कॉलेज के सामने ही नगर पालिका के सफाई कर्मी डाल जाते हैं शहर भर का कूड़ा, सड़क पर स्थित दुकानदारों ने बताया कि कई बार कर चुके हैं नगर पालिका में शिकायत, लेकिन नगर पालिका प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान।