हनुमान जन्म उत्सव और मंदिर का रजत जयंती उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
जनपद इचल् करन जिला कोल्हा पुर
रिपोर्ट रमाकांत
सिद्ध हनुमान सांस्कृतिक मंडल, इचल करंजी, जिला -कोल्हापुर द्वारा हनुमान जन्म उत्सव और मंदिर का रजत जयंती उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान अखंड रामायण का पाठ किया गया। इसमें गांव की कई भजन मंडलियों ने सहयोग किया। मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने मंदिर के 25 वे वर्धापन दिन की शुभ कामना दि और मंदिर के सभी कामों का विश्लेषण किया । सचिव राजेश गगरानी ने आभार व्यक्त किया।
सुभाष मोदानी, राजगोपाल मनियार, संतोष काबरा, हरिप्रसाद पोरवाल, श्रीनिवास बांगड़, बालकिशन मर्दा, रमेश मंत्री, भुवनेश जाजू, सुरेश बांगड़ एवं महेश हाउसिंग सत्संग मंडल, माहेश्वरी प्रगति महिला मंडल मंडल के सदस्यों का बहुमूल्य सहयोग मिला. महेश मंगल कार्यालय मैदान पर रामायण पर नाटक और हनुमान चालीसा पर नृत्य की प्रस्तुति हुई।
विधायक(MLA) श्री राहुलजी अवाडे, महेश सोसायटी के अध्यक्ष श्री रामानंदजी जी छापरवाल मंडल संस्थापक अध्यक्ष श्री हेमराजजी भराड़िया नितेशजी पोवार अजीत मामा जाधव रामवल्लभजी भराड़िया कपिलजी शेटके शांतिकिशोरजी मंत्री और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।