गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“भक्ति रस में, धूमधाम से मनाया गया, बजरंगबली का जन्मोत्सव“
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
“नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा’। जिले में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर सभी हनुमान मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर में यही ध्वनि सुनाई दे रही थी। दिनभर पूजन-अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। पौराणिक धर्मस्थली विजेथुआ महावीरन धाम पर बजरंग बली का फूलों से शृंगार किया गया।
विज्ञापन
शनिवार को शिव के रूप और प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर के चौक स्थित हनुमानगढ़ी व रुद्र नगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। संकटमोचन महाराज का अभिषेक कर विशेष आरती की गई। हनुमान जयंती पर पंजाबी कॉलोनी में महिला मंडली की ओर से 24 घंटे का सीताराम नाम का जाप शुरू हुआ। पंडित केशव प्रसाद मिश्र के साथ ढोल मजीरे की धुन पर महिलाएं सियाराम के जयकारे लगा रहीं थीं। कार्यक्रम की आयोजक ऊषा सागर ने बताया कि जाप का समापन रविवार को दोपहर होगा। जाप करने वाली महिलाओं में प्रिया सागर, रेनू गुप्ता, रूबी गुप्ता, पूनम गुप्ता, बॉबी गुप्ता, साक्षी गुप्ता, हिमानी गुप्ता आदि शामिल रहीं।
शाहगंज चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के श्याम कुमार मोदनवाल के नेतृत्व में कीर्तन और सीताकुंड धाम स्थित त्रिदेव मंदिर में महिला मंडली की ओर से सुंदरकांड पाठ किया गया। इस मौके पर आशा खेतान, बबीता जायसवाल, गुलाबकली सोनी, विजयलक्ष्मी, इंद्रा जायसवाल प्रेमलता आदि मौजूद रहीं।हनुमान मंदिरों में आने वाले भक्तों ने फूलमाला, धूप बत्ती और लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर बजरंग बली से मनोकामना पूरी होने के लिए मनौती मांगी।
“अंजना के जन्मे हनुमान ..भजन पर झूमे श्रद्धालु”
सूरापुर (सुलतानपुर) विजेथुआ धाम में हनुमान जन्मोत्सव आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया गया। दो घंटे तक पूजन के दौरान घंटे घड़ियाल और जयकारे के बीच बजरंगबली का प्राकट्य हुआ। मकरीकुंड सरोवर में रितेश दुबे के संयोजन में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन गायक राहुल पांडेय रमन ने ‘दुनिया में बाजत बाड़े बजनवा, जन्मे अंजना के ललनवां, हो बजनवा बाजे न’ समेत कई भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक राजेश गौतम, पूर्व प्रमुख डॉ. श्रवण मिश्र, घनश्याम चौहान आदि मौजूद रहे। संवाद
ग्रामीण अंचल में भी रही हनुमान जन्मोत्सव की धूम
सुलतानपुर। हनुमान जन्मोत्सव पर ग्रामीण अंचल के मंदिरों पर भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कूरेभार विकासखंड के मदनपुर गांव में प्रभु श्री राम के पुत्र कुश महाराज की तपस्थली सिद्ध पीठ मदन बाबा धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन विधिवत पूजन अर्चन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित लाल बिहारी पांडे, लालमणि पांडे, गायत्री प्रसाद पांडे, राहुल पांडे दिनेश पांडे अजय पांडे (वकील), श्रीश पांडे, योगेश कुमार पांडे, गंगेश कुमार पांडे (अध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल सुदनापुर) शैलेश कुमार पांडे, अंतिम पांडे, मदन मोहन, मदन मुरारी, मदन गोपाल, वरुण, गंगासरन, लवी, शिक्षा, कपिल, लवकुश, रिंकू, अंजनी, सुरेश , ध्रुव, कान्हा, जया दीदी, पुल्लर, ढूंनमुन, प्रियल ,रामसेवक ,मिलन ,खदेरू, लफोदी लाइनमैन, अनिल मिश्रा (पत्रकार दैनिक जागरण) आदि भारी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित।
दूबेपुर के तिवारीपुर फतेहपुर गांव स्थित योग प्रशिक्षक सुनील दत्त तिवारी की अगुवाई में शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ किया गया। कुड़वार कस्बा स्थित हनुमानगढ़ी पर पुजारी श्याम बहादुर यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मोतिगरपुर के ढेमा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में मोनू उपाध्याय के संयोजन में सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इसमें सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल हुए। कोइरीपुर के श्री वृंदावनेश्वर हनुमान मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ रही। वहीं चांदा चौराहे पर सुंदरकांड पाठ के बाद आयोजित भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुसई मोदनवाल, अजय दुबे, विजय मोदनवाल आदि मौजूद रहे। उधर, विंदेश्वरीगंज कस्बा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं को बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने बजरंगबली के जयकारे लगाए। इस मौके पर मोहन सिंह, रामदेव तिवारी, आशीष मिश्र, आशुतोष आदि मौजूद रहे।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर,
उत्तर प्रदेश