रूपापुर/हरदोई
अमित सिंह
एचजी कम्पनी द्वारा सरसई बॉर्डर पर लगवाया गया सोलर पावर सीसीटीवी कैमरा
रूपापुर में गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही कम्पनी एचजी इंफ़्रा इंजीनियरिंग फाउंडेशन की तरफ से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत रूपापुर में कटरा विल्हौर हाइवे पर सरसई बॉर्डर पर लाइजिंग सुपरवाइजर अजय प्रताप सिंह भदौरिया ने कम्पनी कर्मचारियों के साथ एक सोलर एनर्जी से संचालित सीसीटीवी कैमरों के सेट लगाया ।इससे पूर्व
सवायजपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल हेतु एक आरओ वाटर कूलर लगाया गया ।
रविवार को एचजी इंफ़्रा के लाइजिंग सुपरवाइजर अजयप्रताप सिंह व सेफ्टी मैनेजर विवेक सिंह ने गन्ना कृषक महाविद्यालय में आरओ वाटर कूलर लगवाया।
एचजी इंफ़्रा के इन सामजिक कार्यों की आसपास के क्षेत्र में काफी प्रशंशा हो रही है।