सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
बीकानेर के दन्तौर थाना क्षेत्र में चक 19 बीएलडी और दन्तौर मार्केट में गुरुवार रात अज्ञात जानवर ने दहशत फैला दी। एक ही रात में चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। हमले में एक महिला, एक बच्ची और दो युवक घायल हो गए। वन विभाग का मानना है कि लोमड़ी या सियार का हमला हो सकता है। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला किशना देवी पत्नी गोपीराम और उनकी बेटी सोनू को प्राथमिक इलाज के बाद दन्तौर हॉस्पिटल से पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रेफर किया गया। इसके बाद जोधपुर एम्स के लिए रेफर किया गया। जानवर ने महिला के चेहरे को बुरी तरह से काट डाला। हमले में घायल अन्य दो युवक सुरेश कुमार पुत्र मनोहर लाल, निवासी चक 19 बीएलडी और अनिल कुमार पुत्र मूलाराम निवासी ग्राम पंचायत तांतवाश, तहसील खींवसर, जिला नागौर जो कि दंतौर छात्रावास में मजदूरी का काम करने आया हुआ था। सुरेश कुमार के कान पर जानवर ने हमला किया, जिससे उसका कान पूरी तरह से अलग हो गया। दोनों को भी पीबीएम बीकानेर रेफर किया गया है। घटना के बाद से दन्तौर,18 19 20 व 21 बीएलडी क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी भारवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की अलग-अलग टीम पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किस जानवर ने किया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा हमला कभी नहीं देखा। अज्ञात जानवर के हमले के कारण ग्रामीण रात के समय बाहर निकलने से डर रहे हैं। वन विभाग टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि जानवर की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाए,ताकि क्षेत्र में फैली दहशत को कम किया जा सके। क्षेत्रीय वन अधिकारी भेवेंद्र सिंह ने बताया- पैरों के निशान से कुत्ते नुमा जानवर लगता है। ये लोमड़ी या सियार जैसा कोई जानवर हो सकता है। खेतों में कटाई होने पर ये जानवर बाहर निकल गए हैं। फिलहाल जानवरों की तलाश जा रही है।