रामलीला के मंच से धनुषभंग कि लीला का हुआ मंचन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
घोरावल/सोनभद्र स्थानीय तहसील में स्थित शिवद्वार धाम पर चल रहे श्री शंकर रामलीला समिति के सकुशल देखरेख में चौथे दिन धनुष भंग कि लीला का मंचन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे जी का आगमन हुआ और अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि रामलीला समिति के आयोजक समिति के लोगो को 76 वा रामलीला आयोजन पर बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया वही रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत दुबे ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत कीए पर रामलीला को और बेहतर बनाने हेतु अपना सुझाव प्रस्तुत किए साथ ही साथ लीला के अहम किरदार करने वाले पत्रों कि प्रस्तुति बहुत अच्छी और लोकप्रिय रही बताते चले कि राजा जनक का पाठ नीतीश शुक्ला ने कि तो वही रावण का किरदार सूर्यकांत दुबे ने निभाई बड़ासुर का पाठ भी अहम रहा सुमत और विमत के द्वार परिचय एवं अभिवादन का क्रम चला बंदीजन द्वारा महाराज जनक दरबार एवं भगवान राम चंद्र जी का गुणगान किया गया तो साधु राजा रविकांत मिश्र ने निभाई वही जनकपुर में आयोजित स्वयंवर ने दुष्टराजा कि भूमिका में प्रवीण,गणेश,दयालु,गुड्डू,शिवम,सरोज आदि लोग रहे तो गुरु विस्वामित्र जी के रूप में राजू शुक्ला जी रहे धनुष भंग के पश्चात भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ जिसके बाद परशुराम और लक्ष्मण संवाद का प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रहा धनुष भंग की लीला देखने के लिए क्षेत्र से काफी संख्या में भिड़ उमड़ी हो रहे लीला के मंचन को देखर भक्तो द्वारा अपने श्रद्धा से परपोसित भी दिया गया वही श्री शंकर रामलीला समिति को सहयोग प्रदान करने वाले भक्तो को ह्रदय से समिति के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया धनुष भंग के लीला में बेचन,प्रवीण,लवकुश,शिवशंकर,शिवम ,राहुल समेत आदि लोग उपस्थित रहे