गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी
ससुराल वालों से परेशान होंकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त
खबर मध्य प्रदेश गुना जिला बूढ़े बालाजी से आये दिन घटना देखने को मिल रही हैं पढ़े-लिखे युवा खुदकुशी कर रहे हैं इसके पीछे का राज किसी को पता नहीं रहता ऐसी ही एक घटना गुना जिला बूढ़े बालाजी में रहने वाला गोलू चंद्रभान कुशवाहा जो कि अपने परिवार से बहुत खुश था और पढ़ा लिखा युवा था लेकिन मजबूरी ने खुदकुशी करने पर मजबूर कर दिया गोलू कुशवाहा पुत्र मुन्नालाल कुशवाहा के लड़के ने ससुराल वालों से तंग आकर जीवन लीला समाप्त कर ली मरने से पहले गोल कुशवाहा में बताया कि मैं ससुराल वालों से बहुत परेशान हो गया था मुझ पर झूठे आरोप लगाकर 165000 मुझे ले लिए और 45000 रुपए और मांग रहे हैं मैं कहां से लाकर दूं इसी बीच में पत्नी भी छोड़ कर चली गई थी और गोलू कुशवाहा के दो छोटे छोटे बच्चे भी उसी के साथ में रहते थे जिसका वह भरण पोषण करता था
गोलू कुशवाहा ने मरने से पहले प्रेस नोट में लिखा था कि मैं ससुराल वालों से परेशान हो गया हूं कहीं पर भी न आ सकता न जा सकता न कुछ काम कर सकता ऊपर से मेरे ऊपर दो छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी भी है और ससुराल वालों का कहना है अगर तूने हमारी लड़की के लिए भरण पोषण के लिए पैसे नहीं दिए तो बहुत सारे केस उस पर लगाकर अंदर करवा देंगे जानकारी में गोलू कुशवाहा ने 165000 ससुराल वालों को भरण पोषण के लिए दे दिए थे और ₹45000 और मांग रहे थे इस बात को लेकर काफी दिनों से गोलू परेशान रहा और यह कदम उठाने के लिए उसने अपने आप जीवन लीला समाप्त कर ली है और कहता है कि प्रशासन जीत गई मैं हार गया मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं मजबूर था ऐसी घटनाएं हर रोज देखने को मिल रही हैं लेकिन इसके पीछे कोई नहीं जानता क्या राज छुपा हुआ है घर वालों से पूछने पर भी सही जवाब नहीं मिला