रिपोर्ट ललित नामदेव
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से मनाया जाएगा फाग महोत्सव : अभिषेक खरे रानू
फाग महोत्सव को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार की बनाई गई भूमिका
टीकमगढ़। शहर के नजर बाग मंदिर प्रांगर में फाग महोत्सव को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा वर्ग व मातृशक्ति शामिल हुई, फाग महोत्सव का है तृतीय वर्ष है जो 25 मार्च को मनाया जाएगा, जिसका भव्य आयोजन नजरबाग प्रांगण में किया जाएगा, फाग महोत्सव के संयोजक अभिषेक खरे रानू है व कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित तिवारी द्वारा की जा रही है। अभिषेक खरे रानू ने बताया कि फाग महोत्सव कार्यक्रम पूरी समिति के युवा वर्गों व मातृशक्ति द्वारा पिछले वर्षों की भांति ही इस बार तृतीय वर्ष नजरबाग प्रांगण में भव्य रूप में आयोजन होना तय हुआ है, पिछले वर्ष की भांति होली के गीतों के साथ बाहर से आए हुए होस्ट द्वारा संचालित होगा।बच्चों , पुरुषों, महिलाओं व शहर की परिवारों के लिए अलग से कैंपस बनाए जाएंगे, शुद्ध व स्वच्छ जल सुविधा होगी व गुलाल की व्यवस्था होगी , स्वल्पाहार के लिए बुंदेलखंडी व्यंजन करी- भात रखा गया है। आयोजन समिति द्वारा वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे जिनमें महिलाओं के लिए अलग से महिला वॉलिंटियर्स रहेगी। आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए अतिरिक्त चीजें इस बार जोड़ी जाएंगी, आज की इस बैठक में प्रचार प्रसार के लिए सामग्री वितरित की जाएगी, छोटी पेंम्लेट व बड़ी पेंम्लेट, पोस्टर व कार्ड गांव- गांव व शहर में घर-घर वितरित किए जाएंगे, जिसको लेकर आज युवा वर्ग व मातृशक्ति ने जिम्मेदारी संभाली है। इस बैठक में सर्वप्रथम नजर बाग मंदिर प्रांगण में भगवान की श्री चरणों में कार्ड को रखा गया इसके बाद प्रचार प्रसार की शुरुआत हुई। शहर व क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों द्वारा पिछले वर्षों के कार्यक्रमों की सराहना की गई, गौरतलब है कि अभी तक क्षेत्र के लोग इस तरह की आयोजन के लिए महानगरों की ओर रुख करते थे परंतु अब वह अपने क्षेत्र में ही परिवार के साथ इन आयोजनों का आनंद मना सकेंगे। पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए आयोजन समिति लग गई है व निश्चित ही कार्यक्रम भव्य रूप में सफल होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंकित तिवारी ने बताया कि युवा वर्ग को आयोजन को लेकर विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें विभिन्न बैठके मंडल स्तर पर होंगी , आसपास की 40 किलोमीटर के दायरे को कवर किया जाएगा।बैठक में जनमेजय तिवारी, स्वप्निल तिवारी,अशोक मेडी राय, रोहित यादव,राजवीर रावत, हिमांशु तिवारी, आकर्श रावत, धमेंद्र परमार, पीयूष खरे , बृजेश तिवारी, भूपेंद्र रजक, कपिल, बब्लू यादव, हरचरण प्रजापति, छत्रपाल यादव,पुष्पा यादव,अंजली अग्रवाल, मीनू गुप्ता,संध्या सोनी,पूनम अग्रवाल, सरोज राजपूत, सुशीला राजपूत,वंदना जायसवाल, शिवांगी पाठक, अंजलि भटनागर, सीमा पटेल,शिया कश्यप, रानू सेन,हेमा भागवानी,माही चौधरी, शिया सेन,कामनी यादव, अंकिता राय,दीपा राय,अन्नू जैन, शैलेंद्र गिरी, राहुल राजपूत, प्रहर्ष जैन, सुधीर डागोर, प्रदुमन सोनी, आकाश, रामकुमार रैकवार, अभिनाश खरे, सत्यम खरे, उदय यादव, शिव कुमार, अब्बू ,सोनू कुशवाहा, कृष्णकांत कोरी , जाहिद खान, अरूण, गुड्डू बुंदेला आदि बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।