*सोनभद्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर भागीरथी सिंह मौर्य द्वारा 26 मार्च को सौपे गए शिकायती पत्र पर लखनऊ से आयी जांच टीम*
* सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
जनपद सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत सोन नदी के ग्राम अगोरी, बरहमोरी तथा भगवा में हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य ने दिनांक 26 मार्च 2025 को सूबे के मुख्यमंत्री के जनता दरवार में व भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक माला श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौप अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग किया था
जिसमे *जन अधिकार पार्टी के प्रमुख प्रदेश महासचिव भागीरथी सिंह मौर्य* ने आरोप लगाया है कि जनपद सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत ग्राम अगोरी, बरहमोरी तथा भगवा में संचालित बालू साइडों पर पट्टाधारकों द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से काफी आगे बढ़कर सोन नदी में बेखौफ अवैध खनन किया जा रहा है। खननकर्ताओ द्वारा नदी की जलधारा को बांध पुल बनाकर लिफ्टिंग मशीनों ( नाव मशीनों ) व पोकलेन मशीनों द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है ।
जिससे नदी के मूल स्वरूप तथा अस्तित्व पर गंभीर खतरा मड़रा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन घंडियाल,मगरमच्छ और कछुआ सहित असंख्य विविध जलीय जीव जंतुओं का जीवन समाप्त हो रहा है, जो सीधे पर्यावरण के लिए खतरा है जिसका असर मानव जीवन पर भी पड़ेगा ।
*भागीरथी सिंह मौर्य* के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को लखनऊ से जांच टीम डॉ0 राजेश कुमार सिंह सयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में आयी डा0 राजेश कुमार सिंह ने शिकायत कर्ता भागीरथी सिंह मौर्य को वार्ता एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए खनन कार्यालय सोनभद्र में आमंत्रित किया ।
भागीरथी सिंह मौर्य ने आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को अपने शिकायती पत्र के सापेक्ष प्रातः 11 बजे वार्ता करते हुए साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की मांग किए जिस पर सयुक्त निदेशक ने
नियमानुसार कार्यवाही करने का भरोषा दिया ।
वार्ता के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव सन्तोष कुमार पटेल, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष मंगल प्रसाद मौर्य, मण्डल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य भी मौजूद रहे ।