अशासकीय महाविद्यालय नेशनल पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 36 छात्र-छात्राओं को सैमसंग गैलेक्सी ए 9 टैबलेट उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वितरित किए गए।
नेत्रपाल श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ मैनपुरी
भोगांव (मैनपुरी)। नगर के एकमात्र अशासकीय महाविद्यालय नेशनल पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत परास्नातक के 36 छात्र-छात्राओं को सैमसंग गैलेक्सी ए 9 टैबलेट उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ आदित्य कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव नकुल कुमार सक्सेना ने कहा कि टेबलेट मिलने से छात्र छात्राओं को पढ़ने में सुविधा मिलेगी।छात्र छात्राएं इसके माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते है।टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार निमेष के साथ डॉ अनंत मिश्रा, डॉ कीर्ति गुप्ता, डॉ नेहा शाक्य, डॉ शिवानी मिश्रा,पंकज दीक्षित, शिवओम शिवओम यादव आदि उपस्थित रहे।