ग्राम पंचायत पकरी के अधुरे पडे़ कुवें में ट्रेक्टर व ड्राइवर गिरे, ड्राइवर का हालत गंभीर इलाज जारी।
महुली सोनभद्र रिपोर्ट( नितेश कुमार)
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पकरी में लगभग 2009-10 में कुवां का खोदाई हुआ था जो आज तक पक्की निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। जिससे आये दिन कुछ न कुछ घटना होता रहता है। गांव के ही देवेन्द्र यादव ने बताया कि अधुरे पडे़ कुवें के वजह से कई घटनाएं हो चुकी है। देवेन्द्र यादव ने यह भी बताया कि कुवां के बगल से ट्रेक्टर लेकर ड्राइवर जा रहा था जो एक चक्का फिसल जाने से ट्रेक्टर सहित ड्राइवर कुवें के निचे चले गए।आनन फानन में ड्राइवर को कुवां से बाहर कर इलाज के लिए भेजा गया है
हालत गंभीर बनी हुई है। पुर्व ग्राम प्रधान मंजय यादव ने भी बताया कि यह हमारे कार्यकाल का नहीं है क्यों नहीं बना इसका मुझे भी जानकारी नहीं है लेकिन अधूरे पड़े कुएं के वजह से कई घटना हो चुके हैं और आगे भी होने की प्रबल संभावना है।ग्रामिणों ने बताया कि या तो यह कुवां को तत्काल बनवाया जाए या तो भरवा दिया जाए। रघुपति यादव, ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि कुवां जब बन रहा था उस समय श्री मती लालती देवी ग्राम प्रधान थी।जो आज तक हमलोगों का मजदुरी तक नहीं मिला। ग्रामिण काफी दहशत में हैं कि कभी भी इससे बड़ी घटना न हो जाए। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया कि तत्काल मौका जांच कराकर कुवां बनवाया जाए तथा आज तक पक्की निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ इसकी भी जांच कराया जाए। मौके पर सुरेंद्र यादव जुगल किशोर सामंत यादव अजय कुमार यादव अभिषेक कुमार यादव अमित कुमार यादव मौजूद रहे।