जल संरक्षण के लिए निरंतर बढ़ रही जन सहभागिता
श्रमदान कर जल स्रोतों की सफाई सहित जागरूकता गतिविधियों से नागरिकों को जल संरक्षण हेतु किया जा रहा प्रेरित
जल स्त्रोतों के संवर्धन को मिल रही नई पहचान
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में वर्षा जल संचयन, पुराने जल स्त्रोंतो का पुनर्जीवन हेतु जिले में विगत 30 मार्च से आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में जन सहभागिता बढ़ती जा रही है। जिसके फलस्वरूप जिले में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से नदी, तालाब कुओं सहित अन्य जल स्त्रोतों की साफ-सफाई कर जीर्णाेद्धार कार्य में सहभागिता निभा रहे है।
जमुनिया तालाब में श्रमदान कर की गई सफाई
ग्राम पंचायत जमुनिया में जल गंगा संवर्धन के तहत खेर माई तालाब में जन सहयोग से श्रमदान किया जाकर घाट व तालाब की सफाई की गई। इस कार्य में ग्राम पंचायत जमुनिया जनपद पंचायत रीठी मे सरपंच, उप सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, पंच व ग्राम के नागरिक ने सहयोग प्रदान किया गया।
दीवार लेखन कर जल संरक्षण का दिया संदेश
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बहोरीबंद नवांकुर संस्था पटना मढिया द्वारा जल संवर्धन अभियान का प्रचार-प्रसार ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से दीवारों में नारा लेखन कर जल बचाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं अभियान के तहत जन अभियान परिषद बड़वारा की सेक्टर भुड़सा के ग्राम पथवारी एवं झरेला मंे जल संरक्षण हेतु प्रेरित नारों का दीवार लेखन किया जाकर नागरिकों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।
बालग्राम सभा आयोजित
ग्राम पंचायत पथराडी पिपरिया मे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्राम के बच्चों कोे ग्राम पंचायत सरपंच आशा मंगीलाल चौधरी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी दी जाकर बच्चों एवं उपस्थित जनों को अपने-अपने घरों में पानी बचाने एवं पानी का सही तरीके से उपयोग की जानकारी दी गई। इस दौरान अपने घर के आसपास सफाई रखने एवं अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पानी रखने का आग्रह किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने घर जाकर अपने मम्मी पापा एवं आस-पास के लोगों को इस हेतु समझइस देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच आशा मंगीलाल चौधरी जी सचिव बाला प्रसाद रोजगार सहायक नितिन विश्वकर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता पटेल यशोदा गुप्ता ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं संस्कार युवा समिति अध्यक्ष मनोज कुमार एवं ग्राम के बच्चों की उपस्थिति रही।