सोनभद्र पुलिस ने भिन्न भिन्न थानों से कुल 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत जनपद सोनभद्र के थाना करमा, दुद्धी व कोन पुलिस द्वारा कुल 08 वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी । गिरफ्तारी में थाना करमा पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्तगण1. पूरन पुत्र रामदास निवासी ग्राम कन्हौरा थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र 42 वर्ष 2. अभिनन्दन सिंह पुत्र स्व0 जय प्रकाश निवासी ग्राम खैराही थाना करमा सोनभद्र उम्र करीब 37 वर्ष 3. मोहन यादव पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम वसवां थाना करमा सोनभद्र उम्र करीब 37 वर्ष । थाना दुद्धी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटीगण 1. रामचरित्र खरवार पुत्र नान्हक निवासी रन्नू थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र 2. हरिकिशुन पुत्र नवरत्न गोंड़ निवासी बघाडू थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष । इसी प्रकार थाना कोन पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटीगण 1.चमन कहार पुत्र बलियार उर्फ अलियार 2. संजय कहार पुत्र अलियार कहार निवासीगण ग्राम कचनरवां टोला नेरुइयादामर थाना कोन जनपद सोनभद्र 3. गुल्लू पुत्र विफिन निवासी ग्राम हर्रा टोला रोगही थाना कोन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।