सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनंत कुमार
आरंगपानी छताकरम में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने किया बजार का उद्घाटन
सोनभद्र-म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी छत्ताकरम करमडढ़ी में सप्ताहिक बजार दिन रविवार को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ के कर कमलो द्वारा किया गया उद्घाटन। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष बसपा राजू गुप्ता, हरिप्रसाद सलबंधी मंत्री जी, डॉ सुधीर साहनी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि बजार लगने से जरूरी समान असानी से मिल जायेगा। समय भी बचेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जनता अपना समान नजदीकी बजार में असानी से बेच सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामपाल खरवार,चन्दन कन्नौजिया, रामरति पोया, संजय खरवार, मथुरा प्रसाद, अभीषेक जायसवाल,अमर सिंह खरवार, पुजारी रामबाबू खंजर, भगवान दास गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, बजरंगी गोड़ सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुये।