कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने 11 तहसीलदार ओर नायब तहसीलदारों का किया प्रशासनिक फेरबदल
शुक्रवार को किया आदेश जारी
कविन्द पटैरिया पत्रकार
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक कुमार श्रोतिय ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार को जारी आदेश में 11 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। टीकमगढ़ तहसील में नई जिम्मेदारी बल्देवगढ़ के तहसीलदार अरविंद यादव को दी गई है। वहीं मौजूदा तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर को पलेरा भेजा गया है। मोहनगढ़ के तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर अब खरगापुर की जिम्मेदारी संभालेंगे। लिधौरा से अजय कुमार झा का तबादला मोहनगढ़ किया गया है। पलेरा की नायब तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी को बल्देवगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। दिगौड़ा के नायब तहसीलदार पीयूष दीक्षित को जतारा का तहसीलदार नियुक्त किया गया है। टीकमगढ़ की नायब तहसीलदार प्राची जैन अब लिधौरा में प्रभारी तहसीलदार होंगी। बल्देवगढ़ की नायब तहसीलदार पलक जैन को दिगौड़ा का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। जतारा की नायब तहसीलदार वंदना सिंह को समारा भेजा गया है।खरगापुर के प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलेश्वर सिंह का स्थानांतरण भू अभिलेख शाखा में किया गया है। पलेरा के प्रभारी नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश खरे को कुडीला का नया प्रभार सौंपा गया है। 11 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले की सूची कार्यालय कलेक्टर जिला टीकमगढ़ (म०प्र०) क्रमांक/तीन-ए/वित्त/स्था./2025/228 टीकमगढ़ दिनांक 4 4/4/2025 आदेश प्रशासकीय कार्य सुविधा को मददेनजर रखते हुये म.प्र.भू. राजस्व संहिता-1959 की धारा-19(2) के तहत राजस्व एवं जिले में पदस्थ तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार / नायव तहसीलदार / प्रभारी नायव तहसीलदारों को उनके नाम के सामने अंकित स्थान पर आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थायी रूप से कार्य करने हेतु पदस्थ किया जाता है-
क्र नाम अधिकारी एवं पद वर्तमान पदस्थापना का विवरण नवीन पदस्थापना का विवरण 1 श्री अरविंद यादव, तहसीलदार तहसीलदार वल्देवगढ़ एवं अति. प्रभार रा.नि.मं. करमासन हटा तहसीलदार टीकमगढ़ (ग्रामीण / शहरी) 2 श्री गोविन्द सिंह ठाकुर तहसीलदार तहसीलदार मोहनगढ़ एवं अति. प्रभार रा.नि.मं. गोर, बंधा तहसीलदार टीकमगढ़ (ग्रामीण/शहरी) तहसीलदार खरगापुर 3 श्री कुलदीप सिंह ठाकुर तहसीलदार तहसीलदार पलेरा 4 श्री अजय कुमार झा नायव तहसीलदार नायव तहसीलदार एवं प्र. तहसीलदार लिधौरा एवं अति. प्रभार रा.नि.मं. स्यावनी, चंदेरा एवं अति० प्रभार बम्हौरीकलां प्रभारी तहसीलदार मोहनगढ़ एवं अति० प्रभार रा.नि.मं. गोर, बंधा 5. डॉ. अवंतिका तिवारी नायव तहसीलदार नायव तहसीलदार एवं प्र. तहसीलदार पलेरा तथा अति. प्रभारी तहसीलदार वल्देवगढ़ एवं अति० 12 श्री श्रीपत अहिरवार प्र. नायव तहसीलदार 13 श्री दिनेश कुमार साहू प्र. नायव तहसीलदार 14 श्री मनीराम कोदर नायव तहसीलदार प्र. नायव तहसीलदार रा.नि.म. कुड़ीला तहसील खरगापुर प्र. नायव तहसीलदार रा.नि.मं. समर्रा तहसील वडागांवधसान नायव तहसीलदार तहसील दिगौड़ा हाल डियूटी भू-अभिलेख शाखा टीकमगढ़ प्रभारी नायव तहसीलदार रा.नि.मं. बराना तहसील पलेरा प्रभारी नायव तहसीलदार रा.नि.मं. स्यावनी, चंदेरा नायव तहसीलदार रा.नि.मं. देरी तहसील खरगापुर उक्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल सौपे गये नवीन दायित्व निर्वहन हेतु आज ही उपस्थित होना सुनिश्चित करे, एवं पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय की स्थापना शाखा में भिजवाना सुनिश्चित करे।