श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में वक्फ संशोधन बिल एवं जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को किया गया चुस्त-दुरुस्त-
सोनभद्र /,सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 04.04.2025 को, वक्फ संशोधन बिल एवं जुमा की नमाज के दृष्टिगत श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत लगातार भ्रमणशील रहकर जुमा की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत जुमा की नमाज को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जुमा की नमाज अदा करने वाले स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था कर जुमे की नमाज को सकुशल रूप से संपन्न कराया गया। इस दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने–अपने सर्किल में तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत जुमे की नमाज़ अदा करने वाले स्थानों पर उपस्थित रह कर सकुशल नमाज को संपन्न कराया गया।