Advertisement

कलेक्टर श्री यादव ने खम्हरिया लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 126 ग्रामीणों की समस्यायें

कलेक्टर श्री यादव ने खम्हरिया लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 126 ग्रामीणों की समस्यायें

 

अधिकारियों को परीक्षण कर समय -सीमा में आवेदनों को निराकृत करने के दिए निर्देश

हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम खम्हरिया में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आस-पास के दूरदराज गांवों से पहुंचे 126 आवेदकों ने खुल कर कलेक्टर श्री यादव को अपनी समस्याओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने हर व्यक्ति की समस्या को बड़े धैर्य और आत्मीय भाव से सुना और अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिये।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंह मारे उइके, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह और जिला प्रबंधक लोकसेवा दिनेश विश्वकर्मा, तहसीलदार आशीष अग्रवाल,नायब तहसीलदार दिनेश असाटी सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

माध्यमिक शाला का हाईस्कूल में करें उन्नयन

जनपद पंचायत अध्यक्ष ढीमरखेड़ा सुनीता संतोष दुबे ने अभिभावकों की ओर से कलेक्टर को आवेदन देते हुए बरौदा माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में उन्नयन करने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने डीईओ को स्कूल में कुल छात्र संख्या एवं अन्य पात्रताओं का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राजस्व ग्राम का दर्जा दें

मजरा टोला भरतपुर निवासी इन्द्रपाल सिंह, मुकेश सिंह मरावी, आशाबाई, फूलसिंह मरावी एवं अन्य ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए मजरा टोला भरतपुर को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने अधीक्षक भू-अभिलेख को परीक्षण कर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

हटवायें अतिक्रमण

ग्राम कुदरा निवासी जगन्नाथ सिंह, अमित, शैलेन्द्र, विवेक सिंह, सुनील यादव एवं अन्य ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुए बताया कि शासकीय भूमि खसरा नंबर 698 में सतेन्द्र सिंह पिता तारक सिंह का एवं खसरा नं. 747 में रामचन्द्र पिता शिवशंकर कुशवाहा एवं रामसुधार पिता दूधनाथ कुशवाहा द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सुनने की मशीन दिलायें

राधेलाल यादव निवासी ग्राम तोती खम्हरिया ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन के माध्यम से बताया कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं देता इसलिए मुझे सुनने वाली मशीन प्रदान करें। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवायें

ग्राम खम्हरिया निवासी सतुलिया बाई पति जवाहर साकिन ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए कहा कि मैं बहुत गरीब महिला हूँ। गरीबी रेखा में मेरा नाम न होने के कारण मुझे राशन या पेंशन कुछ भी नहीं मिल रहा। इसलिए गरीबी रेखा का मेरा राशन कार्ड बनवा दें। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम को गरीबी रेखा की पात्रता जांच कर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!