सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
ऐतिहासिक गणगौर मेले के लिए स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। नगर सेठ स्वर्गीय चौधरी सुगनचंद पारख परिवार की ओर से थानाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। मेले का आयोजन 31 मार्च 2025 को होगा। गवर-ईसर की सवारी शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक निकाली जाएगी। यह सवारी जैन चौक से शुरू होकर राजवाला कुआं और हनुमान मंदिर होते हुए मुख्य बाजार तक जाएगी। यह परंपरागत मेला नोखा की स्थापना से ही आयोजित किया जा रहा है। नगर में केवल पारख परिवार के निवास स्थान से ही इस मेले का आयोजन होता है। मेले में कस्बे के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। भीड़ को देखते हुए किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद देवकिशन चांडक और सेठ सुगनचंद पारख परिवार के पीयूष पारख मौजूद थे।