सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
मुर्धवा-बिजपुर मार्ग के खैराही गांव के पास साइकिल सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

सोनभद्र – म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गाँव के पास दिनांक 26/03/2025 समय करीब 8:00 बजे रात्रि दर्दनाक घटना।
म्योरपुर के तरफ से अपने घर जा रहे साइकिल सवार को पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त व्यक्ति की पहचान लालजी कनौजिया (65) निवासी खैराही के रूप में हुआ। जब मौत की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष म्योरपुर ने पुलिस टीम सहित पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। तथा परिजनों के द्वारा सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम को लेकर पुलिस व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार नायब तसिलदार ने ग्रामीणों व परिजनों को समझाया बुझाया। तब ढाई घंटे बाद बड़ी मुसीबत से खुली जाम।
घटना स्थल पर पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार ने परिवार के लोगों को समझाया बुझाया कि हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूँगा। तब पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस दुद्धी भेज दिया। तथा पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
















Leave a Reply