पठानकोट पंजाब, रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ: जिला पठानकोट के अंतर्गत कथलोर वन्य जीवन , अभयारण्य संबंधी प्रारंभिक पत्र माननीय राज्यपाल पंजाब, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजा गया है। जानकारी देते हुए एन ई संस्था के सचिव ठाकुर बलवान सिंह बताया कि कथलोर वन्य जीवन अभयारण्य से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य कुशलता सराहनीय है। अगले माह पूरी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जाएगी।
