रिपोर्ट :मनोज कुमार शर्मा
जिला: मैनपुरी
स्थान: किशनी
आलू की रखबाली कर रहे किसान पर सांड ने किया हमला,गम्भीर घायल
विधायक ने पीड़ित किसान की डेढ़ हजार की आर्थिक मदद
मैनपुरी,किशनी।शनिवार रात खेत पर आलू की रखबाली कर रहे किसान पर आवारा सांड ने जानलेवा हमला कर दिया।ग्रामीणों के आ जाने पर किसी तरह किसान को बचाया जा सका।गम्भीर हालत में किसान को सैफई भर्ती कराया गया है।विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसान का हाल जाना है।शनिवार रात क्षेत्र के नगला बख्ती,बुढ़ौली निवासी 40 वर्षीय किसान सुनील कुमार जाटव पुत्र मुरारीलाल पंचायत घर के पास अपने खेत पर आलू की रखबाली कर रहे थे।रात साढ़े नौ बजे वह चारपाई पर लेटे थे उसी समय अचानक आवारा सांड ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।सुनील की चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्हें बमुश्किल सांड के चंगुल से बचा पाया।घायल सुनील को परिजन सीएचसी ले आये जहां हालत गम्भीर होने पर परिजनों ने उन्हें सैफई रैफर कर दिया।सैफई में सुनील की हालत खतरे से बाहर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।रविवार को क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कठेरिया ने पीड़ित सुनील के घर जाकर उनसे मुलाकात की।सुनील की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण विधायक ने डेढ़ हजार रुपये की मदद की।उन्होंने एसडीएम से बात कर किसान को मुआवजा दिलाने को कहा।एसडीएम प्रसून कश्यप ने बताया कि उन्होंने लेखपाल को मौके पर जाकर आर्थिक सहायता की रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा है।घायल सुनील की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण राशन डीलर से उसको राशन दिलाने को कहा है।वहीं पूर्व प्रधान ओमप्रकाश जाटव ने बताया कि आवारा गौवंश के कारण किसानों को पूरी रात जागकर फसल की रखबाली करनी पड़ रही है।उन्होंने डीएम से आवारा गौवंशों को पकड़वाने की मांग की है।