रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
जिला :मैनपुरी
{ औंछा पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ कस्वा व ग्रामीण क्षेत्रों में किया पैदल मार्च }
मैनपुरी। लोकसभा के आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से दर्जनों गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से पैदल मार्च किया यह जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना औंछा ने बताया कि सुरक्षा बलों का प्रदर्शन एटा रोड़ से सुरु होकर मैनपुरी रोड़ जसराना रोड़ व कस्वा औंछा के मोहल्ला खरहुआ पशुपुरा टँकी मोहल्ला होते हुए गांबो की तरफ निकल गए वही प्रभारी निरीक्षक थाना औंछा अनुरूद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बालमपुर ,बल्लमपुर, विक्रमपुर, मधुपुरी, नगला भाट आदि गांवों में पैदल मार्च किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह के अलावा थाना औंछा के पुलिस कर्मियों ने सहभाग किया।