पानी में डुबने से दो सगी बहनों की मौत
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के तेनूडाही गांव में पानी में डुबने से दो सगी बहनों की मौत हो मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया । बता दें कि सुशीला देवी की बहन बारमती की मृत्यु ११ वर्ष पुर्व हो गई थी। उनकी दो पुत्रियां इन्द्रावती १८ वर्ष व अमरावती १२ वर्ष बचपन से ही सुशीला देवी के यहां रहती थी। आज दिन सोमवार के ढाई बजे दोनों लड़कियां घर के बगल में बावली में बर्तन धोने व स्नान करने के लिए गयी हुई थी। इसी बीच अमरावती का पैर फिसलने से गहरे पानी में डुबने लगी बहन को पानी में डुबते देख।उसको बचाने के लिए इन्द्रावती भी पानी में छलांग लगा दी वह भी डुबने लगी और पानी में डुबने से दोनों की मृत्यु हो गई। सुचना पर पहुंची मांची पुलिस ने लास को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर लाश को पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।