रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
जिला:मैनपुरी
दिनाँक:10/03/2024
“मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग के 3 आरोपियों को 40 किलो अवैध गांजा के साथ मैनपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार”
{ उड़ीसा से खरीदकर यूपी के जिलों में तस्करी के लाया गया था अवैध गांजा पकडे गए अवैध गाँजे की कीमत लगभग 10 लाख रूपये }
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में थाना भोगांव पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध (गांजा) का व्यापार करने वाले 03 अभियुक्तों को मय 40 किग्रा0 मादक पदार्थ (गांजा) कीमत करीब 10 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार। जनपद मैनपुरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे शराब व मादक पदार्थों की तस्करी अभियान के तहत थाना भोगांव पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों
1.अमीरूल पुत्र हासन निवासी, सद्दाम स्कूल के पास नीमरी मोड़, रोरावर अलीगढ़।
2.आमिर खां पुत्र इरफान खान निवासी शाहजामाल नीवरी मोड देहली गेट अलीगढ़,।
3.मौ0 फैजान पुत्र शकील निवासी कमालपुर गांधी पार्क अलीगढ़।
को दिनांक 09/03/2024 को डायट पुल के नीचे से 40 किलो ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया गया।जिनके विरूध्द थाना भोगांव पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए तीन अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा राज्य से ट्रेन/रोड़ के रास्ते वाहन बदल बदल कर मैनपुरी होते हुए अलीगढ़ में सप्लाई करने जा रहे थे,जो कि 9 मार्च 2024 को थाना भोगांव क्षेत्रांतर्गत पकड़े गए।