सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ
गाय को राज्य माता दर्ज देने,गोचर ओरण को संरक्षण करने,गौहत्या बन्द,वन्य जीवों के शिकार पर प्रतिबंध लगाने और जीव हत्या को लेकर कानून बनाने की मांग को लेकर हल्दीराम प्याऊ बीकानेर से युवाओं की एक टोली शनिवार को जयपुर के लिए रवाना हुई पैदल मार्च करते हुए यह युवा एक सप्ताह बाद जयपुर पहुंचेंगे तथा जयपुर पहुंचकर वहां मुख्यमंत्री निवास पर जाएंगे और अपनी मांगे रखेंगे यह पैदल यात्रा बाल गोपाल सेवा समिति संस्था के तत्वावधान में की जा रही है। इस पैदल मार्च में पांच युवक शामिल हैं। तथा करीब पांच सेवादार साथ है। ये सभी युवा कॉलेज विद्यार्थी हैं। अनमोल सिंह की अध्यक्षता में ये युवा बीकानेर से जयपुर सीएम हाउस तक पद यात्रा के लिए रवाना हुए है। युवा सोनू सिंह बरसलपुर का कहना था गायों की तस्करी और निराश्रित गौवंश की बदहाली की खबरें आती रहती है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था पिछले 4 सालों से लगातार काम कर रही है। जहां भी हमें घायल पशुओं की जानकारी मिलती है या कहीं से उनके शिकार की सूचना मिलती है तब वे वहां पहुंचते हैं। उसकी सेवा करते हैं। सोनू सिंह ने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि गाय को राज्य माता का दर्जा दिया जाए गोतस्करी की घटनाओं पर कड़ा कानून बने गोचर और औरण भूमि को संरक्षित किया जाए।
जारी रहेगी मांग: युवा रविंद्र सिंह का कहना था कि हम इन मुद्दों को लेकर पहले चरण में जयपुर तक पदयात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने का प्रयास भी करेंगे उन तक हमारी बात पहुंचाएंगे,लेकिन आगे भी हम लोग रुकेंगे नहीं गोवंश के संरक्षण और गाय को जब तक राज्य माता का दर्जा नहीं मिलता तब तक हमारा अभियान जारी रहेगा बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना हुई पदयात्रा के प्रारंभ में पांच युवा थे बाद में बड़ी संख्या में लोग उनका उत्साहवर्धन करने के लिए पदयात्रा में पहुंचे।
पदयात्रियों का श्रीडूंगरगढ़ लखासर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने के लिए पैदल यात्रा का श्रीडूंगरगढ़ लखासर पहुंचने पर देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर,सुखराम खिलेरी,कैलाशपुरी गूसाई भैराराम नाई कल्याणसर नया भूपेन्द्र सिंह तंवर ने पदयात्रियों का दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत एवं अभिनंदन किया युवाओं की टीम को गौ माता के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र सिंह ने युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आकर गौ माता की रक्षा के लिए इस कार्य को सराहनीय कदम बताया एवं गौ रक्षा की यह माहिती आवश्यकता है युवाओं को नशे से दूर रहकर गोहित व राष्ट्रहित में यह कदम आगे चलकर युवाओं का भविष्य बनेगा