सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र के तोलियासर गांव के पास सातलेरा कच्चे मार्ग पर रात्री के समय मृतक मिले युवक के मामले में अब नया मोड आ गया है रात्रि को जिस मामले को दुर्घटना का बताया जा रहा था वह अब पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रहा हैं। परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जाहिर की गई है इसके बाद पुलिस द्वारा अब हत्या की आशंका देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया वहीं पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक मोर्चरी पहुंचे और थाना अधिकारी से पूरे मामले का फीडबैक लिया मृतक के सिर में धारदार हथियार से चोट का निशान पाया गया है। मृतक मालाराम बेनीवाल का शव मोर्चरी में रखा हुआ है जहां अब मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द किया जाएगा ।पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द इस मामले का खुलासा होने की संभावना है।