रिपोर्टर–सूरज यादव
स्थान–गौरेला
*अमरकंटक पहुंचे ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतवेंदर हीरा संत रविदास के संदेश को किया प्रचार प्रसार।*
गौरेला–अपने एक दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतवेन्दर हीरा इस मौके पर सर्व अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष मुरारी लाल रैदास सहित सैकड़ों अनुयायियो ने संत सतवेन्दर हीरा का संत रविदास के जय घोष के साथ स्वागत किया,इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतवेन्दर हीरा ने संत रविदास की उपदेशों को जन-जन तक पहुंचने के साथ अन्धविश्वास और शराबबंदी पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी जो शराब के नशा में भटक गये है
शिक्षा के माध्यम अपने भविष्य के निर्माण करने की मानव जीवन को मधुमक्खी की तरह अपना जीवन जीना चाहिये जो सार चीज को ही ग्रहण करते हैं,बाकि चीजो को छोड़ देते है,मानव को भी सार सत्य को ही ग्रहण करना चहिये असत्य रूपी बुराई का त्याग कर देना चाहिये, इस मौकै पर रैदास समाज के सचिव राकेश चौधरी ,प्रवीण चौधरी,कैलाश लदेर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।