सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
माहेश्वरी महिला समिति ने बिग्गा बास स्थित महेश भवन में गणगौर उत्सव मनाया। महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति को साकार किया। इस दौरान अपनी गणगौर के साथ सज धज कर महिलाएं व युवतियों आयोजन में शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना कर दीप प्रज्वलित कर हुई।अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख व तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुनिता डागा शामिल हुई। महिला समिति अध्यक्ष ललिता सोमाणी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में महिलाओं ने अनेक गीतों पर सांकृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान समाज को एकजुटता और पारिवारिक सामंजस्य की प्रेरणा देने वाली नाट्य प्रतियोगिता प्रस्तुत की गई। महिलाओं के सोलह श्रृंगार से जुड़ी विभिन्न प्रश्नोत्तरी व बच्चों के लिए मनोरंजक खेल आयोजन हुआ। तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुनिता डागा ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की उन्होने बताया कि ऐसे कार्यक्रम होने चाइए गणगौर का त्यौहार राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाता है और एकजुटता की भावना को दर्शाता है। प्रतियोगिता में विजेताओं का सम्मान किया गया। समारोह में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख,प्रदेश संयुक्त मंत्री शांति लखोटिया अध्यक्ष ललिता सोमानी मंत्री पूनम दरख,कोषाध्यक्ष कृष्ना पेड़ीवाल सहित माहेश्वरी समाज की महिलाएं व युवतियां समारोह में शामिल हुई। कार्यक्रम में मीनाक्षी डागा व रेखा देवी मूंधड़ा का केक काटकर जन्मदिवस भी मनाया गया। व सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ के ब्यूरो चीफ का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। ललिता देवी सोमानी ने सभी का आभार जताते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की कार्यक्रम में मंच का संचालन सारिका राठी ने किया।