थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व कुशल निर्देशन के क्रम में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 22/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त विजय खरवार पुत्र गोपाल खरवार निवासी ग्राम बैजनाथ थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को आज दिनांक 22.03.2025 को ग्राम बैजनाथ में एक अर्द्ध निर्मित खाली मकान से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर चोरी किये गए सामान को बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता –
विजय खरवार पुत्र गोपाल खरवार निवासी ग्राम बैजनाथ थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष।
बरामदगी-
1. एक अदद मंगल सूत्र पिला धातु ।
2. एक ऑरेंज कलर धागे में बंधा हुआ छोटा लाकेट पिला धातु ।
3. एक सफेद धातु छोटा ज्यूतिया ।
4. एक अदद मोती गुहा हुआ लाल रंग जिसमें तीन अदद गुरिया पिला धातु की मोती ।
5. दो अदद सफेद धातु की हाथ शंकर (मेंहदी) ।
6. एक जोड़ी पायल सफेद धातु ।
7. विछिया की लर एक जोड़ी सफेद धातु ।
8. एक लाकेट सिक्का नुमा सफेद धातु ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 सुक्खू राम यादव थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 नरेन्द्र सिंह यादव थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 विक्रम प्रताप सिंह थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।