रिपोर्ट वैभव सोनकर
जनपद रायबरेली
*आज प्रतियोगिता के मुख्य श्री डब्लू सिंह जिला अवैतनिक सचिव*
(एथलेटिक्स रायबरेली द्वारा प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ किया गया )
रायबरेली–खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्व धान में जिला खेल रायबरेली द्वारा आयोजित ओपन राज्य आमंत्रण स्टेट सीनियर हाकी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पण्डित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली किया गया जिसमें स्थानीय टीम रायबरेली सहित 10 टीमों ने प्रतिभाग लिया
सातवा मैच स्पोर्ट कालेज लखनऊ बनाम झांसी हास्टल के मध्य खेला जाना था जिसमे स्पोर्ट कालेज लखनऊ की टीम उपस्थित न होने के कारण झांसी हास्टल को वाक ओवर दिया गया आज प्रतियोगिता के मुख्य श्री डब्लू सिंह जिला अवैतनिक सचिव एथलेटिक्स रायबरेली द्वारा प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ किया गया