*जंगल में आग लगने से नल जल योजना का पाईप जलकर खाक,पेयजल आपूर्ति बाधित*
*जंगल विभाग के तानाशाही रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक ग्राम पंचायत सिकरवार के गांव सड़ सोत में नल जल योजना के तहत पाईप लाईन जंगल गोटी बांध मैन रोड से सड़ सोत तक बिछाई गई है यह क्षेत्र चंदौली जनपद का वन क्षेत्र है कल रात्रि सात बजे के आस पास जंगल में आग लग गई और रोड के किनारे बिछाई गई पाईप लाईन जलकर खाक हो गई जिससे ग्रामीणों के ऊपर पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। आग लगने की सूचना ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया तब तक लगभग बीस मीटर पाईप लाईन जलकर खाक हो गई थी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह ने इसकी सूचना जल निगम को दी ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन को जोड़ने की बात कही है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सिकरवार का यह गांव जिसमे आदिवासी खरवार और हरिजन बस्ती के लोग रहते है इन्हे सरकार के नल जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी और ग्रामीण नदी नालों का गंदा दूषित पानी पीकर अपना जीवन यापन कर रहे थे इनकी इस दुर्दशा को कुछ प्रमुख समाचार पत्रों चैनलों और पोर्टलों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल पाईप लाईन विछाने का आदेश दिया था जंगल के रास्ते पाईप लाईन विछाने पर जंगल विभाग ने रोक लगा दी थी काफी जद्दोजहद के बाद पाईप लाईन बिछ गई और ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति होने लगी लेकिन जंगल विभाग ने पाईप लाईन को जंगल से अंडर ग्राउंड करने में अड़ंगा लगा दिया है जिससे पाईप लाईन जमीन के ऊपर से ही करीब एक किलोमीटर बिछा है जो कि आग की चपेट में आकर जल गया और ग्रामीणों के ऊपर पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई।
जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग पाइप लाइन अंडर ग्राउंड नही करने दे रहा है जबकि अंडर ग्राउंड नही होने से पाईप असुरक्षित है वन विभाग क्या जनहित के मामलों से परे है जंगल विभाग के जिद्द के आगे आदिवासी गरीबों के जीवन का कोई मोल नहीं है जो भी हो वन विभाग की इस तानाशाही रवैया के खिलाफ आम जनमानस सहित ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चंदौली डीएफओ से वार्ता कर पाईप लाईन को अंडर ग्राउंड करने हेतु परमिशन लेने की मांग की है।