सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्रीडूंगरगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग तेजा मंदिर में नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका के द्वारा ली गई। श्रीडूंगरगढ़ ब्लाॅक मीटिंग की अध्यक्षता राधेश्याम सिद्ध ने की और मूख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा मंच पर मौजूद रहे। इस अवसर पर सभा को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव,पीसीसी ऑब्जर्वर विमल भाटी,जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी ऑब्जर्वर हरिराम बाना,रीडी सरपंच एवं पीसीसी ऑब्जर्वर हेतराम जाखड़,कांग्रेस जिला सचिव विजयराज सेवग डॉ अयूब खान दमामी ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का उचित मान सम्मान किया जाएगा। काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पद देकर संगठन को गांव गांव तक मजबूत किया जाएगा,परंतु कार्यकर्ताओ को भी यह ध्यान रखन होगा कि वो सक्रिय होकर पार्टी की जिम्मेदारी निभाए। प्रभारी रामदेव ढाका ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का निर्देश है कि सभी कार्यकर्ता मीटिंगों में उपस्थित रहे। यदि कोई कार्यकर्ता तीन मीटिंग में लगातार बिना उचित कारण अनुपस्थित रहता है तो उसके स्थान पर किसी और सक्रिय कार्यकर्ता को काम करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने ब्लॉक एवं मण्डल तथा अन्य पंचायत बुथ संगठनों की मीटिंग अनिवार्य रुप से आयोजित की जायेगी इसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। ढाका ने आगे कहा की मण्डल की कार्यकारिणी पंचायत एवं बुथ अध्यक्ष तथा उनकी कार्यकारिणी बनाने के नाम जैसे जैसे मण्डलो की मीटिंग आयोजित होने जा रही है उसी समय मीटिंग में बनाये जाने वाले पदाधिकारीयों के नाम रिकॉर्ड में लेकर आगे पीसीसी को इसी महीने भेजा जायेगा और इसी महीने कार्यकारिणी बनाकर घोषित कर दी जायेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है और छोटे व्यापारियों के साथ साथ किसान, मजदूर सभी को खत्म करने पर जुटी है इनके खिलाफ हमें एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करना होगा, ओर श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली तुलाई में हुए भयंकर भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी होगी।
क्षेत्र में व्याप्त बिजली एवं पानी की कमी का मुद्दा भी प्रदेश स्तर पर उठाने ओर संघर्ष के माध्यम से उनका निराकरण करने का आव्हान किया। सभा को प्रधान प्रतिनिधि केसराराम ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको सोशल मीडिया में कांग्रेस का प्रचार प्रसार करना चाहिए, आने वाले पंचायत एवं निकाय चुनाव में विजय पाने के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। कांग्रेस नेता हेतराम जाखड़, विमल भाटी ओर हरिराम बाना ने भी अपने संबोधन में पीसीसी से मिले दिशा निर्देश का पालन करने एवं देश प्रदेश की इस तानाशाही सरकार से लड़ने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को हर समय तैयार रहने को कहा गया। विजयराज सेवग,डॉ अयूब खान दमामी ने शहर अध्यक्ष के कई सालों से खाली पड़े पद पर किसी सक्रिय कार्यकर्ता को नियुक्त करके शहर में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।बैठक का संचालन कांग्रेस नेता राधेश्याम सारस्वत ने किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता जोश खरोश में थे तथा सभी ने कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। इससे पूर्व नवनियुक्त प्रभारी एवं गंगानगर से आए किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलकरण बरार, गंगानगर युवा कांग्रेस नेता एवं पार्षद हेमंत रासरानिया सहित अन्य सभी अतिथियों का ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिद्ध एवं अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभा बैठक में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा,नेता प्रतिपक्ष अंजू देवी पारख मनोज पारख सामाजिक कार्यकर्ता,भगवान नाथ सिद्ध,ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिद्ध राधेश्याम सारस्वत,कन्हैयालाल सोमानी,प्रदीप पुरोहित,पार्षद दाऊद अली काजी यूसुफ चुनगर,जिला सचिव सोहनलाल महिया,प्रकाश दूसाद, सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा अजित गोदारा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गोदारा धौलिया रमेश बासनीवाल,चांदराम चाहर सरपंच एसोशिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण राम जाखड़,मनोज सुथार जिला परिषद सदस्य हरिराम गोदारा,चंदूराम कड़वासरा दीनदयाल जाखड़,पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण लालचंद कड़वासरा, मोमासर मंडल अध्यक्ष सहीराम नायक श्रीडूंगरगढ़ मंडल अध्यक्ष अजीज सब्जीफरोश,प्रेमाराम सारण मालाराम प्रजापत,कान फौजी, पुरखनाथ सिद्ध,राकेश पारीक चैनाराम भूकर सहित श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।