सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
एकलव्य पब्लिक स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 8 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया और एक सादगीपूर्ण, मगर यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यार्थियों ने गीत कविता, नृत्य और नाटक जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट किया। कक्षा 6 और 7 के बच्चों ने अपने साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए भावुक अंदाज में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय निदेशक रिछपाल सिंह राठौड़ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा 8 के विद्यार्थी जिस नए पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं, उसमें मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास उनकी सबसे बड़ी पूंजी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि एकलव्य स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। प्रधानाध्यापक प्रभु सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बच्चों को कठिन परिश्रम और ईमानदारी से कार्य करने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक सदैव उनके मार्गदर्शक रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कई विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।