सीओ सदर ने अपने सर्किल क्षेत्र में किया रात्रि भ्रमण
प्रमुख बाजारों चौराहों और कस्बों में मय फोर्स किया गया पैदल मार्च,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर ने अपने सर्किल क्षेत्र में रात्रि भ्रमण के तहत पन्नूगंज थाना प्रभारी के साथ रामगढ़ मार्केट चौराहों और कस्बों में मय फोर्स किया गया पैदल मार्च इसी क्रम में रायपुर थाना प्रभारी राम दरस के साथ बैनी मार्केट और खलियारी बाजार के प्रमुख चौराहों कस्बों का रात्रि भ्रमण कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया साथ ही सघन चेकिंग भी की गई ।
क्षेत्राधिकारी सदर ने सर्किल क्षेत्र के थाना प्रभारियों को क्षेत्र में शांति व्यस्था कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।