ब्रेकिंग न्यूज़

कस्बा चिल्ला में नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न 253 मरीजों का किया गया परीक्षणगर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले में चलाएगा विशेष अभियानबीएसए को खुद नहीं मालुम की बी आर सी में क्या किया जाता हैश्री हरिराम बाबा की 82वीं बरसी पर आड़सर बास हरिराम बाबा मन्दिर में होगा भव्य आयोजन पढ़े पूरी खबरसोनभद्र -सी ओ सदर ने अपने सर्किल क्षेत्र थाना पन्नूगंज में पैदल गस्त कर आमजन में कराया सुरक्षा का एहसास50 हजार रूपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर गौरेला राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन हुए निलंबित…जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से साइबर अपराधों से बचाव के लिए टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में आयोजित हुआ कानूनी जागरूकता शिविरसोनभद्र -चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध के शक में , दोस्त ही दोस्त की कर दी हत्यासामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाः सत्यापन से शेष पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 30 अप्रैल तक करवाना जरूरीगांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में दुलचासर सुथार परिवार के दो भाइयों ने गोवंश को मीठे तरबूज खिलाकर मनाई वैवाहिक वर्षगांठशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथपढे क्षेत्र सहित आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक मेंएस पी मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा स्थाई वारंट तामीली हेतु चलाए विशेष अभियान में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 23 स्थाई वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर किया मान.न्यायालय पेशसोनभद्र -अधिवक्ता पर जान लेवा पिटाई के आरोपी पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित करें मुख्यमंत्री–राकेश शरण मिश्रसोनभद्र -सी सी रोड़ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट दो महीने भी नहीं टिक पाई रोड़

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

IMG_20240820_103811

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं इस सदन के माध्यम से देशवासियों को नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ है। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है.. मैं सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं

*3* पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह अहसास कराया कि देश अगले 1000 वर्षों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। इस वर्ष महाकुंभ ने हमारी सोच को और मजबूत किया है, तथा देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।

*4* पीएम ने कहा, “मानव जीवन के इतिहास में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जो पीढ़ियों को दिशा देते हैं।” पीएम मोदी ने महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि आयोजन के दौरान लोग सुविधा-असुविधा की चिंता छोड़कर इसमें शामिल हुए। पीएम ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे संस्कारों के आगे बढ़ने का क्रम जारी है। आज भारत का युवा अपनी परंपरा अपनी आस्था और परंपरा को गर्व के साथ अपना बना रहा है।

*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का निमंत्रण दिया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लिखे गए पत्र को साझा करते हुए ट्वीट किया

*6* पीएम ने पत्र में लिखा, “पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा कर रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस बेटी के प्रति अपनी चिंता और स्नेह व्यक्त किया है.

*7* सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से रवाना, 10:35 बजे स्पेस स्टेशन से अलग हुआ यान, कल सुबह 3:27 बजे समुद्र में लैंडिंग

*8* राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उसपर भी बोलना चाहिए था

*9* सोनिया गांधी ने राज्यसभा में कहा, मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए, गारंटीकृत कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाई जाए। सोनिया गांधी ने कहा, यह बेहद चिंताजनक है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया है। योजना का बजट आवंटन 86,000 करोड़ रुपये पर स्थिर है। इस योजना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

*10* राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में सामान्य स्थिति और समृद्धि बहाल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने यह बयान मणिपुर के बजट और उससे जुड़ी अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान दिया

*11* नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यह हिंसा सुनियोजित थी। विधानसभा में नागपुर मुद्दे पर बोलते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि ‘पुलिस पर हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*12* विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद अफवाह फैली कि धार्मिक सामग्री को जलाया गया। ऐसा लगता है कि यह सुनियोजित हिंसा थी, लेकिन किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।’ सीएम ने कहा कि ‘छावा फिल्म ने लोगों के औरंगजेब के खिलाफ गुस्से को भड़काया है, लेकिन सभी को राज्य में शांति बनाए रखनी चाहिए।’

*13* महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने वाली लाडकी बहिन योजना में बड़ा बदलाव होने वाला है, इसके तहत ऐसी लाखों महिलाओं को लिस्ट से बाहर किया जा सकता है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है या फिर वे खुद बढ़िया कमा रही है,इस स्कीम को खत्म नहीं किया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना में बदलाव जरूर किया जाएगा

*14* लालू प्रसाद यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए भेजा समन

*15* रिपोर्ट- देश के 45% विधायकों पर क्रिमिनल केस, 1205 पर गंभीर आरोप; सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के 79% MLA दागी, सबसे कम सिक्किम के

*16* राम मंदिर में रामदरबार का सिंहासन बनकर तैयार, मकराना के सफेद पत्थर से बना गर्भगृह, 14 मंदिरों में स्थापना 30 अप्रैल को

*17* सेंसेक्स 1131 अंक चढ़कर 75,301 पर बंद, निफ्टी 325 अंक चढ़ा, NSE के रियल्टी, ऑटो और सरकारी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!