सवायजपुर/हरदोई
रिपोर्टर- अमित सिंह
एचजी फाउंडेशन ने गन्ना कृषक महाविद्यालय में लगवाया आरओ वाटर कूलर
रूपापुर में गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही कम्पनी एचजी इंफ़्रा इंजीनियरिंग फाउंडेशन की तरफ से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत सवायजपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल हेतु एक आरओ वाटर कूलर लगाया गया ।
रविवार को एचजी इंफ़्रा के लाइजिंग सुपरवाइजर अजयप्रताप सिंह व सेफ्टी मैनेजर विवेक सिंह ने गन्ना कृषक महाविद्यालय में आरओ वाटर कूलर लगवाया।
एचजी इंफ़्रा के इस सहरानीय कार्य की आसपास के क्षेत्र में काफी प्रशंशा हो रही है।
उत्तर प्रदेश में बन रहे देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) को दोनो तरफ औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाएंगे। मेरठ से लेकर प्रयागराज तक बन रहे 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे को अगले साल दिसंबर तक बना दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हर हाल में दिसंबर 2024 तक पूरी कर ली जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हर हाल में दिसंबर 2024 तक पूरी कर ली जाए। प्रयागराज में 2025 जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेस वे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। मेरठ से लेकर प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे 12 जिलों को कवर करेगा। इसे प्रदेश के अन्य एक्सप्रेस वे जैसे यमुना, आगरा-लखनऊ व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे को तैयार करने में कुल 36000 करोड़ के खर्च का अनुमान है।