रिपोर्टर – विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज
लखीमपुर खीरी
• भारी मात्रा में नेपाली सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार
• जंगल के बीच से आरोपी नेपाल से लाते थे माल।
• पुलिस ने आरोपियों पर की कार्रवाई।
{ गौरीफंटा पुलिस ने तस्करी के माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया }
पलियाकलां-खीरी, भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर जंगलों के रास्ते से तस्करी का अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार्डर पर जंगल के रास्ते अवैध तरीके से भारी मात्रा में नेपाल से माल लाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से नेपाली सिगरेट व बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस बाइक और माल का सीजर बनाते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।बता दें कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के बावजूद भारत–नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। समय-समय पर एसएसबी और पुलिस तस्करों को माल के साथ पकड़कर कार्रवाई भी करतीं हैं लेकिन फिर भी अवैध कारोबार पर पूर्णतया अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर रविवार को बार्डर पर जंगल के रास्तों से भारी मात्रा में नेपाली सिगरेट लेकर आ रहे बाइक सवार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। आरोपियों के पास बरामद नेपाली सिगरेट व बाइक का सीजर बनाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को आरोपियों ने अपने नाम महेश व वीरू निवासी पलिया का होना बताया है। बताया जाता है कि आरोपी लम्बे समय से इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे थे।