सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
शनिवार रात्रि 9 बजे विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड व नगर के पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें आगामी 6 अप्रैल को रामनवमीं पर विशाल धर्म यात्रा पर को लेकर चर्चा हुई बैठक में संरक्षक भंवरलाल दुगड़ ने बताया हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी के अवसर पर विशाल धर्म यात्रा का पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी,प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने यात्रा की रूपरेखा तैयार की व यात्रा समिति गठन का निर्णय लिया बजरंग दल संयोजक वासुदेव ने सभी सनातनी को एक जुट हो कर यात्रा में शामिल होकर ऐतिहासिक व यादगार बनाने का आह्वान किया। वही पार्षद संतोष बोहरा ने हर घर हर प्रतिष्ठान पर भगवा ध्वज (पताका) फहराने की अपील की बैठक में विहिप प्रखंड गोरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार,उपाध्यक्ष अशोक नाई,प्रशासन प्रमुख फतेह सिंह,नगर प्रशासन प्रमुख भूकर करवा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।