रिपोर्टर विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी
“प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 10.03.2024”
०थाना निघासन पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ०
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रियाकलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 10.03.2024 को थाना निघासन पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र केदार निवासी बबुरी मजरा मुडाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी 2. विनोद कुमार पुत्र श्रीकेशन निवासी गडरियनपुरवा थाना पढुआ जनपद खीरी 3. दिनेश कुमार पुत्र रज्जूलाल निवासी डिहुआकला थाना धौरहरा जनपद खीरी 4. रमाकांत पुत्र संकटा निवासी सहवाजपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी को ग्राम महाराजनगर मे स्थित वारू बाबा मन्दिर के पास के खेत से हिरासत पुलिस में लिया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त की जामा तलाशी से कुल 300/- रूपये तथा कुल माल फड़ 3,500/- रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। सभी अभियुक्तगण एक साथ मिलकर बारू बाबा मन्दिर के पास स्थित खेत में जुआ खेल रहे थे। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना निघासन पर मु0अ0सं0 62/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम पंजीकृत चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.धर्मेन्द्र कुमार पुत्र केदार निवासी बबुरी मजरा मुडाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी
2.विनोद कुमार पुत्र श्रीकेशन निवासी गडरियनपुरवा थाना पढुआ जनपद खीरी
3.दिनेश कुमार पुत्र रज्जूलाल निवासी डिहुआकला थाना धौरहरा जनपद खीरी
4.रमाकांत पुत्र संकटा निवासी सहवाजपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 दुर्गेश शर्मा थाना निघासन जनपद खीरी
2.का0 सुरेन्द्र दुबे थाना निघासन जनपद खीरी
3.का0 अतुल कुमार थाना निघासन जनपद खीरी