सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो
खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अहम जानकारी सामने आई है। बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के समापन के बाद अब 43 घंटे तक दर्शन नहीं हो सकेंगे। मंदिर कमेटी के अनुसार, 14 मार्च को होली पर्व के अवसर पर श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा होगी और 15 मार्च को तिलक किया जाएगा। इसी कारण 13 मार्च की रात 10 बजे से 15 मार्च की शाम 5 बजे तक बाबा के दर्शन बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने आदेश जारी कर बताया कि हर अमावस्या और विशेष पर्वों जैसे होली,दिवाली पर बाबा की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाता है। भक्तों को इस दौरान दर्शन के लिए प्रतीक्षा करनी होगी।