सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1.देर रात नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,परिवार सहित गांव में माहौल हुआ गमगीन
श्रीडूंगरगढ़ देर रात्रि नेशनल हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पास सड़क हादसा हो गया। जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्र के गांव जैसलसर निवासी 45 वर्षीय राजूसिंह पुत्र उदयसिंह मोटरसाइकिल पर रात करीब 1 बजे गांव लौट रहें थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर की ओर से आ रही एक कैंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे राजूसिंह घायल हो गया। घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व रात को पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजन उपजिला अस्पताल पहुंच गए है। मृतक के एक पुत्री व दो पुत्र है और तीन बच्चों के पिता की मौत से परिवार सहित गांव में मातम पसर गया है।
2.युवक के साथ मारपीट कर छीन ली नगदी चार के खिलाफ मामला दर्ज।
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान निवासी 29 वर्षीय मुकेश पुत्र बेगाराम जाट ने मारपीट का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि गांव के ही सुरेन्द्र नरेंद्र पुत्र मदनलाल,मुकेश पुत्र नोरंगलाल,संतोष पुत्र किशनलाल जाट ने मारपीट कर 65 हजार की नगदी छीन लेने का आरोप लगाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि कितासर भाटियान में मंगलवार शाम करीब 4 बजे आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 15 हजार रूपए,गाड़ी में से 50 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंप दी है।
3.दुलचासर में ज्वेलर्स की दुकान के तोड़े ताले,कैमरों सहित लाखों के गहने पार
दुलचासर से कोटासर रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के निकट स्थित जीणमाता ज्वेलर्स के ताले तोड़कर चोरी देर रात करीब पांच चोर फॉरच्यूनर गाड़ी लेकर आए और ताले तोड़ कर दुकान में घुसे। चोर कुछ देर दुकान में रहें व सारा सोना चांदी व एक लॉकर उठाकर ले गए। दुकान मालिक श्रीराम सोनी का घर भी दुकान के पीछे ही है। चोर कैमरे व डीवीआर भी साथ ले गए। श्रीराम सोनी ने बताया कि करीब 35 लाख से अधिक के गहने चोरों ने चोरी कर लिए है। सेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार सहित पुलिस दल मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
4.