सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ऊपनी में कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए शनिवार 8 मार्च से प्रवेश प्रारंभ हो गए है। प्रवेश प्रक्रिया 17 मार्च तक जारी रहेगी। प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने बताया कि शानदार सरकारी भवन में संचालित विद्यालय जहाँ विद्यार्थियों को मिलेगा शहर की भीड़ भाड़, शोर-गुल एवं प्रदुषण से मुक्त शांत एवं स्वच्छ वातावरण हजारों वर्ग फिट क्षेत्र में फैले परिसर में शुद्ध जल और प्रकाश एवं फर्नीचर युक्त कमरें हैं सीबीएसई विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा के साथ बालिकाओं के लिए निःशुल्क हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है। अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल में विज्ञान वर्ग की नियमित कक्षाएं लगाने के साथ विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर,योग,आर्ट एंड क्राफ्ट,म्यूजिक एडं बैंड सहित विभिन्न खेलों की सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार्स का आयोजन अंतरराज्यीय शैक्षिण भ्रमण का आयोजन करवाना, शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाना वैदिक मंत्रोच्चारण करवाना व संस्कारित माहौल शर्मा ने बताया कि सभी राजकीय विद्यालयों की सुविधाओं सहित विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन के साथ व्यक्तित्व विकास हेतु अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाती है। प्रवेश के लिए अभिभावक अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर संपर्क करे।
योगेश शर्मा -📱9680013678
जीतू भाटी -📱8094108298