रिपोर्टर – विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी
ब्रेर्किंग न्यूज
– चंदन चौकी कांड में शर्मसार हुआ बिजली विभाग
– मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के जनपद खीरी के पलिया खंड का मामला
– – विभागीय जांच अभी तक शून्य पुलिस ने किया दूध का दूध पानी का पानी
– पीड़िता की तहरीर पर राजकुमार सहित अन्य के खिलाफ पास्को आदि धाराओं में लिखा गया मुकदमा
– महिला उत्पीड़न में तीसरी बार उछला बिजली विभाग का नाम
– इससे पूर्व एक कर्मचारी द्वारा स्वयं को आग लगाने के मामले में उसकी पत्नी ने दिया था इसी तरह का बयान वही एक अन्य प्रकरण में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एक अन्य जी पर लगाए थे इसी तरह के आरोप
बताते चले कि ……
???? पलिया कला क्षेत्र के चंदन चौकी क्षेत्र में बीते 5 मार्च की शाम 7:00 बजे नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
???? इतनी बड़ी व विभाग की छवि खराब करने वाली घटना के बाद भी विद्युत विभाग ने संबंधित पर अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई
???? विद्युत विभाग के जे0ई राजकुमार के साथ आकाश कुमार व कपूर राना पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
???? तो वहीं विद्युत विभाग ने मात्र खानापूर्ति करते हुए जांच कमेटी बिठा दी
???? नाबालिग बालिका मामले में पुलिस ने धारा 354, लैंगिक अपराधों से बालक/बालिकाओं को संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7/8 मे दर्ज किया मुकदमा