सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया
गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला समिति गौशाला जो बीकानेर जिला की प्रथम श्रेणी सर्वश्रेष्ठ गौशाला 2024, 25 गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान पशुपालन विभाग बीकानेर से पुष्कृत है। आज कोलकाता प्रवासी माहेश्वरी समाज के सेठ रामलाल मूंधड़ा (सी.ए.) दुलचासर अपनी धर्मपत्नी आनंदी के साथ पधार कर 2100रू की राशी समर्पित कर अपने सुपुत्र संजीव मुंधड़ा के जन्मोत्सव गुड़ मूंग चूरी का भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर जन्मदिवस मनाया। गौशाला के विकास के लिए हेतु 11000 की राशि समर्पित करने का शुभ संकल्प लिया। भामाशाह ने गौशाला का अवलोकन कर गौसेवा हेतु मार्गदर्शन किया। इस दौरान साथ में दुलचासर के उपसरपंच श्यामसुंदर ओझा,राधेश्याम ओझा,लालदास साध भंवरलाल दर्जी भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार मुंबई प्रवासी ठेकेदार गणेशमल सुथार दुलचासर अपनी धर्मपत्नी एवं परिवार के साथ पधार कर अपने दोहिते अक्षय सुथार के जन्मोत्सव पर एक पेटी गुड़ और एक बडी कड़ाई मूंग चूरी का भंडारा गौ वंश को समर्पित कर जन्मोत्सव मनाया। गौशाला कमेटी ने गोसेवा कर जन्म दिवस मनाने पर सभी को बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। गौसेवा करने पर भामाशाहों का
आभार जताया गौशाला प्रबंधक ने बताया की श्रीकरणी गौशाला कोटासर से भामाशाह जुड़कर भारतवर्ष से दानदाता अपने परिवार जनों के जन्मदिवस वैवाहिक वर्षगांठ एवं अनेक पर्वों पर बढ़- चढ़कर गौसेवा कर रहे है। कमेटी ने आज गौशाला प्रांगण में पधारे सभी भामाशाहों का दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियो का सम्मान किया