सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास निवासी श्रीकिशन सुथार ने मंगलवार को ईमानदारी का परिचय देते हुए जैसलसर के रामकिशन नाई को उनके तिपहिया वाहन की खोई टायर की स्टेपनी उनके असली मालिक को सौंपी इस संबंध में सुथार ने बताया कि गत 15 दिन पूर्व उन्हें तिपहिया वाहन की स्टेपनी लावारिस हालत में मिली थी।इसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाने में दी और स्थानीय न्यूज पोर्टल पर दी। सूचना के बाद उनसे जैसलसर के रामकिशन नाई ने संपर्क कर स्टेपनी की पहचान की जिस पर श्रीकिशन सुथार ने उन्हें सहर्ष सौंप दी। स्टेपनी मालिक ने सुथार को ईमानदारी का परिचय देने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-असली मालिक को सेप्टनी लौटते श्रीकिशन मालिक ने जताया आभार